Haryana News: अब हरियाणा में कोटे के अंदर कोटा | Nayab Singh Saini | Cabinet Meeting | ABP News
ABP News TV | हरियाणा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला...हरियाणा सरकार आरक्षण में लागू करेगी कोटे के अंदर कोटा...अनसूचित जाति को मिलेगा कोटे के अंदर कोटे का फायदा...हरियाणा की 21% अनुसूचित जाति आबादी को मिलेगा फायदा...हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है जिसमें अनुसूचित जाति के अंतर्गत सब-कैटिगरी बनाने की बात शामिल है. यह जानकारी सीएम सैनी ने शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद दी.
सीएम सैनी ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सम्मान देते हुए अनुसूचित जाति में वर्गीकरण का जो आदेश था. उसे आज से ही हमने लागू करने का फैसला किया है.''
हरियाणा के सीएम ने इस दौरान किसानों को लेकर किए गए फैसले की भी जानकारी दी. उन्होंने धान और बाजरा समेत अन्य फसलों की एमएसपी पर हुई खरीद का ब्यौरा दिया. उन्होंने कहा, ''हरियाणा में धान की खरीद चल रही है उसका रिव्यू किया है. यह बताना चाहता हूं कि अब तक हमारे हरियाणा में जो खरीद हुई, उसपर बैठक में इस पर चर्चा हुई है.''