एक मंच आठ देश, NSA Ajit Doval ने तैयार किया अफगानिस्तान को पाकिस्तान से बचाने का 'प्लान'
ABP News Bureau
Updated at:
10 Nov 2021 11:38 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में NSA अजीत डोभाल कुछ ऐसा चक्रव्यूह बनाया है, जिसमें फंसकर पाकिस्तान का चकरघिन्नी बनना तो तय है. आज दिल्ली में NSA लेवल की बड़ी बैठक हुई, उसमें NSA डोभाल ने 7 देशों के NSA को बुला लिया. और वो सब ऐसे देशों से जो अफगानिस्तान के आस-पास बसते हैं और अपने पास पाकिस्तान की आतंकी हरकतों की काट रखते हैं. बैठक की महत्ता तब और बढ़ गई जब प्रधानमंत्री मोदी भी उस बैठक में शामिल हो गए. बिना लाग लपेट एक ही एजेंडा तैयार किया गया कि कुछ भी हो जाए अफगानिस्तान को पाकिस्तान के आतंक का अड्डा नहीं बनने देना है. ना टेरर फंडिग होने देनी है और टेरर ट्रेनिंग.