Bahraich मामले में 5 से 10 आरोपियों पर लग सकता है NSA | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
19 Oct 2024 01:43 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहराइच अपडेट- हिंसा के आरोपियों के 23 घरों से सामान निकाला जा रहा है, घर ख़ाली कराया जा रहा है…सोमवार तक घरों को ख़ाली करा दिया जायेगा उसके बाद इन घरों के अवैध निर्माण पर चलेगा बुल्डोज़र..5 से 10 आरोपियों पर NSA लगाया जायेगा अभी आंकलन किया जा रहा है उनके अपराध का पाँच जो मुख्य आरोपी है उन पर लगना तय है लेकिन इससे ज़्यादा पर लगे इसका आँकलन किया जा रहा है बहरा इच में हाई Alert रखा गया है..शान्ति के लिये ज़िला पुलिस सड़कों पर कर रही है फ़्लैग मार्च..आज नेता विपक्ष को बहरा इच जाने से रोका जा गया..