Odisha Rains: भारी बारिश में जलमग्न कोणार्क सूर्य मंदिर, दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु परेशान | ABP |
ABP News: देश में इस समय कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। ओडिशा में भी भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते कोणार्क सूर्य मंदिर भी जलमग्न हो गया है। दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु परेशान है। ओडिशा के पुरी सहित कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ओडिशा में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद आलम यह है कि कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बारिश को देखते हुए पुरी में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, कोणार्क मंदिर में जलभराव हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, पुरी और पारादीप में बुधवार शाम 5.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक तीन-तीन सेमी बारिश हुई, जबकि भुवनेश्वर में दो सेमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।