Odisha Train Accident: कटक पहुंची ममता बनर्जी ने कौन से सच की कही बात ?
ABP News Bureau
Updated at:
07 Jun 2023 11:48 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
Mamata Banerjee On Odisha Train Accident: पश्चिम बंगाल की सीएम और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी मंगलवार (6 जून) को कटक के अस्पताल में ओडिशा रेल हादसे के घायलों में मिलने पहुंची. इस भीषण रेल दुर्घटना में अब तक 278 लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. घायलों से मिलने पहुंचीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, "अभी विवाद करने का समय नहीं है. हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच सामने आना चाहिए."
उन्होंने आगे कहा, "ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार मिलकर काम कर रही हैं. वे नि:शुल्क इलाज करा रही हैं. मैंने 100 एम्बुलेंस और 40 अफसरों को यहां भेजा है. पश्चिम बंगाल के 103 शवों की पहचान कर ली गई है और 97 लोगों का इलाज चल रहा है. 31 अभी लापता हैं."