खतरे में IMRAN KHAN की कुर्सी। तेल के खेल में जनता हो रही आउट। NAMASTE BHARAT FULL
लाहौर से लेकर इस्लामाबाद तक इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की रैली आयोजित की जा रही है. इमरान खान की सरकार गिराने के लिए विपक्षी पार्टियां अपना पूरा जोर लगा दे रही हैं. पाकिस्तान की संसद में 3 से 4 अप्रैल में वोटिंग की जानी है जिसमें तय होगा कि इमरान खान की सरकार का भविष्य क्या होगा. मौजूदा हालात में सांसदों के समर्थन वापस लेने के बाद कयास यही लगाए जा रहे हैं कि अब इमरान खान की सरकार का गिरना लगभग तय है. पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस CNG,PNG सबके दाम लगातार बढ़ रहे हैं इस समय रसोई गैस सिलेंडर- 899.50 रुपये ,दिल्ली में पेट्रोल- 99.45 रुपये/लीटर,दिल्ली में डीजल- 90.81 रुपये/लीटर,दिल्ली में सीएनजी- 60.01 रुपये/किलो,दिल्ली में पीएनजी- 36.61 प्रति SCM में मिल रहा है. कांग्रेस ने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक चुनाव थे तबतक सरकार ने दामों में इजाफा नहीं किया लेकिन चुनाव के खत्म होते ही सरकान ने दाम बढ़ाना शुरू कर दिया.