Om Birla ने संसद में भारतीय टीम को दी T20 World Cup जीतने की बधाई | Breaking News
29 जून को वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 11 साल बाद आईसीसी का खिताब अपने नाम किया और 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप जीता. टीम इंडिया की जीत में एक नहीं बल्कि कई हीरो रहे बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली, अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने योगदान दियातो वहीं गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने काम तमाम कर दिया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खाते में 2.45 मिलियन डॉलर यानी 20.36 करोड रुपये जाएंगे. ओम बिरला ने संसद में भारतीय टीम को दी जीतने की बधाई





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

