PM Modi on ABP: abp पर पीएम ने सुनाई पत्थरबाज से फुटबॉलर बनी लड़की की कहानी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
29 May 2024 10:00 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव के छह चरण का मतदान हो गया है...1 जून को अंमित चरण का मतदान होना है...बीजेपी लगातार अपने चुनाव प्रचार में अनुच्छेद 370 को हटाने का जिक्र करती है....नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह हो या फिर राजनाथ सिंह...सब चुनावी रैली में इस मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं...लेकिन इस बार बातचीत कश्मीर के वोटिंग पैटर्न को लेकर भी हो रही है...कश्मीरियत की कसौटी पर मोदी का फैसला लोगों के बीच है...उसका एनालिसिस होता रहेगा...लेकिन सवाल है कि कश्मीर के लोगों ने जिस तरह वोटिंग में बढचढकर हिस्सा लिया..जिस तरह कई जगहों पर ऐतिहासिक वोटिंग हुई..वो मोदी सरकार के लिए क्या मायने रखती है..इंटरव्यू में प्रधानमंत्री से इसे लेकर भी सवाल पूछा गया..