Rajeev Gandhi की जयंती पर Rahul Gandhi ने वीरभूमि पर अर्पित की श्रद्धांजलि | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज (20 अगस्त) देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती है. इस मौके पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे. यहां पर उन्होंने भारी बारिश के बीच अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान राहुल गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा और उनके बेटे भी साथ रहे. इस मौके पर उनके साथ कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. बता दें कि अपनी मां, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी ने 1984 में कांग्रेस पार्टी की बागड़ोर संभाली थी. वो अक्टूबर 1984 में 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे. वो 2 दिसंबर 1989 तक प्रधानमंत्री पद पर थे. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) के एक सदस्य ने राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.