Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
One Nation One Election: 'इश्यू को डाइवर्ट करने करने के लिए है'- एक देश, एक चुनाव पर बोले खरगे
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
18 Sep 2024 05:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट ने हरी झंडी मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "ये प्रैक्टिकल नहीं है ये चलने वाला नहीं है. ये इश्यू को डाइवर्ट करने करने के लिए है."
कैबिनेट ने बुधवार, 18 सितंबर को 'वन नेशन वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. जिसका मकसद लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक ही समय पर कराना है. ये प्रस्ताव कोविंद कमिटी की सिफारिश के आधार पर मंजूर की गई है. इस कमिटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हैं. इस रिपोर्ट को 191 दिनों में तैयार किया गया था और इसमें 18,626 पन्नों की सिफारिशे हैं.