One Nation One Eleection Bill: 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल अर्जुन राम मेघवाल लोकसभा में करेंगे पेश
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Dec 2024 10:51 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवन नेशन वन इलेक्शन' बिल सोमवार को संसद में पेश किया जाएगा। यह बिल चुनावों के समन्वय के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे। यह प्रस्ताव एक ही समय में केंद्र और राज्य सरकारों के चुनाव कराने का प्रस्ताव देता है, जिससे चुनावी प्रक्रिया में सुधार और खर्चों में कमी आने की संभावना है। इस बिल के माध्यम से चुनावों को स्थिर और संगठित तरीके से कराने की कोशिश की जाएगी, ताकि देशभर में चुनावी गतिविधियों का प्रभावी प्रबंधन किया जा सके। सरकार का कहना है कि इससे राजनीतिक स्थिरता भी बनी रहेगी। इस बिल पर संसद में बहस होगी, और इसके बाद इसे आगे की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा।