IMRAN KHAN के कुर्सी की ढीली हुई पेंच से डगमगाई सरकार का गिरना तय
इमरान खान के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है इसके बावजूद इमरान भले ही अपनी पार्टी और अपने समर्थकों को कह रहे हैं कि घबराना नहीं है लेकिन सच ये है कि इमरान कुर्सी छिनने के डर से घबराए हुए हैं.सबका निशाना एक ही इस्लामाबाद में इमरान की कुर्सी.यही वजह है कि इमरान को पंजाब में नाक रगड़नी पड़ी.चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इमरान खान को झुकना क्यों पड़ा.इमरान ने पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार को हटा दिया है.बुजदार इमरान के भरोसेमंद लोगों में से एक थे.लेकिन बागी सांसद बुजदार के खिलाफ हो गए थे.बुजदर की जगह PML-Q के चौधरी परवेज इलाही को चुना गया है.दरअसल इलाही को सीएम बना कर PML-Q से डील की है PML-Q के पास पाक संसद में 5 सीटें हैं .एक तरफ से लगता है कि कि इमरान ने शायद इस डील से अपनी कुर्सी बचा ली है. लेकिन पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ इतनी नाराजगी है कि ये पांच सीट ऊंट के मुंह में जीरे की तरह हो सकती हैं।