PM Modi on ABP: 'विपक्ष धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहता है' - PM Modi | Elections 2024 | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज़ पर पीएम मोदी ने सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया..इस इंटरव्यू से कई ऐसे अनसुने किस्से सामने आए हैं...जो इससे पहले कभी नहीं सुने गए ..जिसकी चर्चा शायद ही कभी हुई हो..2024 चुनाव के इस फाइनल इंटरव्यू में पीएम मोदी ने उन तमाम सवालों के दो टूक जवाब दिए....जो सवाल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं...ऐसा ही एक मुद्दा है..मुसलमान का...हर चुनाव में मुस्लिम वोटों को लेकर...सियासी दलों की भागदौड़ देखने को मिलती है..इस बार भी यही दिखाई दे रहा है...लेकिन मोदी और मुसलमान को लेकर एक अलग तरह का नैेरेटिव गढने की भी कोशिश रहती है..मुसलमानों को लेकर मोदी क्या सोचते हैं..उनकी सरकार का विजन क्या है...अब तक तो मुसलमानों को आपने मोदी के बारे में कहते सुना होगा..लेकिन पहली बार मोदी को मुसलमानो के बारे में खुलकर बोलते हुए abp न्यूज़ पर सुनिए...