Mumbai में हफ्ते भर भारी बारिश के अनुमान के बाद जारी हुआ Orange alert | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 Jul 2024 06:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: बात मुंबई की...जो आज मूसलाधार बारिश से फिर बेहाल नजर आई. फिलहाल बारिश रुकने से थोड़ी राहत हुई है..लेकिन बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया..सड़कों पर पानी भर गया...जिसे वाहनों की रफ्तार थमी....तो रेलवे ट्रैक पर भी पानी नजर आया...बारिश को देखते पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बहुत ज़रूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। सावधानी बरतें...बारिश की वजह से बीएमसी अलर्ट मोड पर है औऱ आपातकालीन नियंत्रण कक्ष हालात पर नजर रखी जा रही है...ये तस्वीरें देखिए...जो कुछ देर पहले की हैं...इन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुंबई में आज बारिश से कितनी मुसीबत हुई है...कहने को तस्वीरें अलग-अलग इलाकों की है...लेकिन हर तस्वीर में पानी की मनमानी और मुंबईकरों की परेशानी कैद है.