Organ Transplant Gang का निकला बांग्लादेश कनेक्शन, देखिए क्या है पूरा मामला
दिल्ली में किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस ने एक महिला डॉक्टर सहित 7 लोगों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट में अरेस्ट किया है. इस पूरे मामले में बांग्लादेश हाई कमीशन से फर्जी दस्तावेज मिलने की भी बात कही गई है. महिला डॉक्टर ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए विदेशों से भी लिंक बताया जा रहा है. भारत और बांग्लादेश का है कनेक्शन पुलिस के मुताबिक महिला डॉक्टर का ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट में बांग्लादेश और भारत के कनेक्शन जुड़े हुए है. महिला डॉक्टर पर आरोप है कि लोगों को ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए प्रेरित करती थी. साथ ही वह बांग्लादेश और बिचोलियों से बात करके अपना नेटवर्क बनाती थी. दिल्ली पुलिस ने महिला डॉक्टर को अरेस्ट करने से पहले बांग्लादेश के तीन नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था. महिला डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन है. जो फिलहाल बतौर जूनियर डॉक्टर अपोलो में काम कर रही थीं. किडनी ट्रांसप्लांट एक प्रोसेस है. जिसमें आपके शरीर में डोनर से ली गई किडनी लगाई जाती है. यह आमतौर पर किडनी फेलियर के इलाज के लिए किया जाता है.