Pak Crisis: पाकिस्तान में शहबाज की बेइज़्ज़ती और महंगाई... दोनों बना रहे हैंं रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
25 Feb 2023 07:32 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहते हैं कि कीमत... चेहरे वाली चमक की नहीं होती... हौसले और ईमानदारी की होती है... दुनिया इन्हें ही देखकर किसी के बारे में अपनी राय कायम करती है... और पाकिस्तान की मुश्किल ये है कि वो दोनों से महरूम है... ईमानदार वो कभी था नहीं.. और हौसला उसमें है नहीं... यही वजह है कि शहबाज के खाली कटोरे में कोई घास भी डालने को तैयार नहीं है... नतीजा ये है कि पाकिस्तान में शहबाज की बेइज़्ज़ती और महंगाई... दोनों रिकॉर्ड बना रहे हैंं...