Pak Economic Crisis : पाक का सिस्टम चौपट..देखे भारत की चौखट !
ABP News Bureau
Updated at:
21 Feb 2023 08:41 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएटम बम बेचने की पाकिस्तान की धमकी को हल्के में लेना बड़ी भूल होगी... क्योंकि वो दिवालिया हो चुका है और पैसे जुटाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकता है... यही वजह है कि अवाम मुल्क को कंगाली के कुएं में धकेलने वाले हुक्मरानों को माफ करने के लिए तैयार नहीं है... भूख ने गुस्से का ऐसा गुबार उठाया है कि पाकिस्तान का हर शख्स एटम बम बनकर घूम रहा है... उसका गुस्सा किसी भी शक्ल में कहीं भी कभी भी फूट सकता है...