Pak Political Crisis: अब कौन चलाएगा पाकिस्तान, कौन हो सकता है केयरटेकर PM ?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो चुका और संसद को भी भंग किया जा चुका है. वहीं विपक्ष अब भी नेशनल असेंबली में मौजूद है और खुद ही शहबाज शरीफ को नया प्रधानमंत्री चुन लिया है. विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि इमरान खान ने संविधान का उल्लंघन किया है. वहीं पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री फारूख हबीब ने कहा कि चुनाव 90 दिनों के अंदर कराये जाएंगे. इन 90 दिनों तक इमरान खान केयर टेकर प्रधानमंत्री रहेंगे. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की सलाह पर रविवार को नेशनल असेंबली भंग कर दी. सत्ता बचाने की कवायद में जुटे खान ने इससे कुछ मिनटों पहले उन्हें नए सिरे चुनाव कराने की सलाह दी थी.