Pakistan Afghanistan Firing: बॉर्डर पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान में युद्ध शुरू! देर रात चली खूब गोलियां
Pakistan-Afghanistan Border: तालिबानी कब्जे वाले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बीती रात को भारी गोलीबारी हुई. अफगानिस्तान के खामा प्रेस ने बताया कि बुधवार शाम को करीब 7 बजे से ही गोलीबारी शुरु हुई और देर रात तक जारी रही. यह गोलीबारी खोस्त प्रांत के जाजी मैदान जिले में काल्पनिक डूरंड रेखा पर हुई है. इस दौरान दोनों तरफ से भारी हथियारों के इस्तेमाल की भी खबर है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अफगानी सैनिक सीमावर्ती इलाकों में नई चौकियों को निर्माण कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह झड़प शुरू हुई. दोनों देशों के बीच सीमा का विवाद लंबे समय से चला आ रहा है. खामा प्रेस ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि डूरंड लाइन के पास अफगान सैनिक पिछले तीन दिनों से चौकियों का निर्माण कर रहे हैं. दूसरी तरफ महाज न्यूज ने स्थानीय और अफगान सूत्रों के हवाले से बताया कि देर रात तक गोलीबारी बंद हो गई है. पाकिस्तान साइड के स्थानीय लोगों ने दोनों तरफ के कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. फिलहाल, कितने लोगों की मौत हुई है, इसका आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है.