Pakistan Budget 2024: जनता कंगाल..सेना मालामाल..आखिर क्यों पाकिस्तान इतना बेईमान !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
19 Jun 2024 08:10 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPakistan Budget 2024: जनता कंगाल..सेना मालामाल..आखिर क्यों पाकिस्तान इतना बेईमान ! दिवािलया पाकिस्तान ने डिफेंस बजट बढ़ाया पाकिस्तानके वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने देश का वर्तमान वित्त वर्ष का बजट पेश किया था और पिछले साल करीब 30 फीसदी ज्यादा है। 18.9 (18,877 अरब) ट्रिलियन रुपये के इस बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी । इस साल पाकिस्तान का रक्षा बजट 2122 अरब रुपये होगा है। पिछले साल यह 1804 अरब रुपये था। पाकिस्तान के रक्षा बजट को दो भागों में अलग किया गया है रक्षा प्रशासन और रक्षा सेवाएं जनता कंगाल..सेना मालामाल..आखिर क्यों पाकिस्तान इतना बेईमान पाकिस्तान ने डिफेंस बजट बढ़ाया देखिए सिर्फ एबीपी न्यूज पर...