Pakistan Economic Crisis: महाकंगाली में पाकिस्तान को कैसे खुदा भरोसे छोड़ दिया गया ये आपको जरूर जानना चाहिए
ABP News Bureau
Updated at:
28 Jan 2023 11:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान की इकॉनोमी को लेकर इस तरह की रिपोर्ट्स डरानेवाली हैं...और इसका असर हिंदुस्तान पर भी पड़ सकता है...क्योंकि अगर पाकिस्तान का दिवाला निकला..वहां लाखों लोग बेरोजगार हुए..तो फिर ..उन कट्टर आतंकियों की दुकान चलने लगेगी..जो कश्मीर के नाम पर हिंदुस्तान के खिलाफ आग उगलते हैं..साजिशें रचते हैं..लेकिन अब पाकिस्तान को UAE और सऊदी..ने साफतौर पर समझा दिया है..कि अगर पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे को नहीं छोडा..तो फिर उसे डूबने से कोई नहीं बचा सकता...