Jammu Kashmir Election: कश्मीर चुनाव में पाकिस्तान..राजनीति में घमासान | ABP News | Pakistan
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
19 Sep 2024 09:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक पुरानी कहावत है। जिनके घर शीशे के होते हैं..वो दूसरों पर पत्थर नहीं उछालते। लेकिन हमसाया मुल्क पाकिस्तान को ये बात समझ नहीं आती...5 साल पहले कश्मीर पर मोदी सरकार ने पाकिस्तान का 370 का चालान काटा। यानि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35 A को हटाया गया। लेकिन रह रहकर इस्लामाबाद के दिल में कश्मीर की टीस उठती है...कल घाटी ने जम्हूरियत का इकबाल बुलंद किया। फर्स्ट फेज में 60 फीसद से ज्यादा वोटिंग हुई। इससे पाकिस्तान बौखला उठा। पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने 370 को फिर मुद्दा बनाया। कहा कांग्रेस और उसकी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस घाटी में 370 की वापसी चाहती है? इस पर देश में सियासी शोले धधक उठे। पाकिस्तान और 370 के हिमायतियों को..PM मोदी ने कटरा से करार जवाब दिया।