Pakistan News : ईरान-अफगान से लगातार पिट रहा पाकिस्तान | Breaking | Kargil War | Mahrang Baloch
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकाउंटडाउन ON...खंड-खंड पाकिस्तान...और ऐसी आवाज पाकिस्तान से ही आ रही है..वो आवाजें भी सुनाएंगे...लेकिन सबसे पहले आपको सुनाऊंगा....पाकिस्तानी आर्मी चीफ का सबसे बड़ा कबूलनामा...जो जुड़ा है करगिल से...एक बात जान लीजिए....करगिल के विलेन परवेज मुशर्ऱफ करगिल का सच कबूल कर चुके हैं...लेकिन तब...जब उनकी वर्दी चली गई थी...पहली बार पाकिस्तान के मौजूदा आर्मी चीफ ने माना है...कि करगिल में पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे...6 सितंबर 2024 रावलपिंडी,पाकिस्तान 6 सितंबर को पाकिस्तान में डिफेंस डे मनाया जाता है....क्यों मनाया जाता है...ये आगे बताएंगे..लेकिन उससे पहले सुनिए...कि डिफेंस डे के मौके पर...एक परमाणु ताकत देश का आर्मी चीफ....किस बेशर्मी से ये मान रहा है....कि करगिल की जंग में उसने मुजाहिद बनाकर वर्दीवाले भेजे थे.