Pakistan सुन लो अपनी जनता की आवाज । Azadi Ka Amrit Mahotsav
ABP News Bureau
Updated at:
13 Aug 2022 11:23 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश आजादी की 75 वी सालगिरह के जश्न में डूबा है। आज से 75 साल पहले देश जब आजाद हुआ तो बंटवारे का दर्द भी हमें झेलना पड़ा। और उसी दर्द से पैदा हुआ पाकिस्तान। ... और पाकिस्तान भी अपने जन्म की 75 वी वर्षगांठ मना रहा है लेकिन पीछे मुंडकर देखे तो इन बरसों में पाकिस्तान जहां आतंकवाद और नफरत के जाल में उलझकर रह गया वहीं भारत ने तेज तरक्की करके दुनिया में बनाया अपना अलग मुकाम। इस बात का अहसास पाकिस्तान की जनता को भी है... औऱ उन्हें इस बात का मलाल भी है कि आजादी के 75 साल बाद ये कहां आ गए हम। आप भी देखिए कैसे उबल - उबल कर बाहर आ रहा है पाकिस्तान के लोगों के दिल का ये दर्द