Pakistan: Lt. Gen Muhammad Asim Malik नए ISI प्रमुख नियुक्त, 30 सितंबर को संभालेंगे पदभार | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोमवार को इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान आईएसआई महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की जगह लेंगे और 30 सितंबर को आधिकारिक रूप से अपनी नई भूमिका संभालेंगे। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल मलिक वर्तमान में जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में एडजुटेंट जनरल के पद पर कार्यरत हैं। वे इससे पहले बलूचिस्तान इन्फेंट्री डिवीजन और वजीरिस्तान में इन्फेंट्री ब्रिगेड के कमांडर रह चुके हैं। वे नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) में चीफ इंस्ट्रक्टर और क्वेटा में कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में इंस्ट्रक्टर के पद पर भी रह चुके हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यताओं में संयुक्त राज्य अमेरिका के फोर्ट लीवनवर्थ और लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज से स्नातक की डिग्री शामिल है। उन्हें अपने पाठ्यक्रम में प्रतिष्ठित स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया जा चुका है।