Jammu Kashmir Election: पाकिस्तान का एजेंडा कश्मीर में फेल | ABP News | PM Modi
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
09 Oct 2024 11:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऔर अब पाकिस्तान। ..कहते हैं जिस इंसान की सोच छोटी होती है, फिर वो बड़ा नहीं सोच पाता है। अब पाकिस्तान को ही लें। कल से खुश है कि कश्मीर में मोदी को झटका लग गया। जबकि ये नहीं देख पा रहा है कि कश्मीर ने सबसे बड़ा झटका तो उसे दिया है...ये पाकिस्तान का सूरत-ए-हाल है..। शाहबाज़ सरकार अपने 6 मंत्रालय बंद कर रही है।..डेढ़ लाख नौकरियां छीनने जा रही है..क्योंकि देने को पैसा नहीं है...लेकिन पाकिस्तान के विशेषज्ञों ने इसकी बजाए कल दिनभर टीवी देखा, और कश्मीर डिस्कशन किया...पाकिस्तान का पूरा ध्यान जम्मू-कश्मीर के नतीजों पर था, बीजेपी को पिछड़ते देख उसे मज़ा आ रहा था...पाकिस्तान ने जबरन अंदाज़ लगाए कि अब मोदी कश्मीर का पैसा भी जम्मू को देंगे, उमर को परेशान करेंगे।