Indus water Treaty पर बदले Pakistan के सुर, भारत के सामने गिड़गिड़ाया पड़ोसी मुल्क! | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Sep 2024 09:46 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: Indus water Treaty पर बदले Pakistan के सुर, भारत के सामने गिड़गिड़ाया पड़ोसी मुल्क! भारत के 64 साल पुराने सिंधु जल समझौते में बदलाव की मांग के बाद पाकिस्तान अब गिड़गिड़ाने लगा है....भारत के नोटिस के बाद पाकिस्तान ने कहा है कि वो समझौते को महत्वपूर्ण मानता है ...सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत की तरफ से 30 अगस्त को पड़ोसी मुल्क को एक नोटिस दिया गया है। भारत ने समझौते में बदलाव के कारण भी गिनाए थे ..भारत ने इसके पीछे सीमा पार से जारी आतंकवाद को भी वजह बताया था.. जिसके बाद पाकिस्तान घुटने पर आ गया है..