चीन की सहायता से ब्रिक्स में शामिल होने की कोशिश कर रहे पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लगा है।
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
20 Sep 2024 11:11 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन की मदद से ब्रिक्स में शामिल होने की कोशिश कर रहा पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष, रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्सी ओवरचुक ने इस्लामाबाद में कहा कि पाकिस्तान के आवेदन पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। पाकिस्तान की सरकार रूस का समर्थन पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी, यह उम्मीद करते हुए कि चीन रूस पर दबाव डालकर भारत का विरोध खत्म करवा देगा। हालांकि, भारत ने स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तान की सदस्यता का कड़ा विरोध करता रहेगा। अलेक्सी ने पत्रकारों से कहा, "हम खुश हैं कि पाकिस्तान ने आवेदन किया है, लेकिन आम सहमति बनाने की आवश्यकता है।" ब्रिक्स की अगली बैठक अक्टूबर में कजान, रूस में होने वाली है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं।