Pakitan News: एटम बम वाली जुबान...ढाका का 'परमाणु प्लान' ? ABP News | Dhaka | Nuclear Bomb
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
15 Sep 2024 10:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश के मामले में ये कहावत बिलकुल सटीक बैठती है.. पांच अगस्त को दुनिया ने ढाका में बर्बादी का मंजर देखा था..तो डेढ़ महीने बाद दुनिया हर बीतते दिन के साथ कट्टरपंथियों की हरकतों से एक मुल्क के पतन का तमाशा देख रही है.. और तो और अब बांग्लादेश में एटमी हथियारों तक का जिक्र होने लगा है..तीन दिन पहले बांग्लादेश के इतिहास में पहली बार मोहम्मद अली जिन्ना की 76वीं पुण्यतिथि मनाई गई थी.. अब ढाका यूनिवर्सिटी में हुए एक सेमिनार में पाकिस्तान से परमाणु संधि करने की बात कही गई..सवाल ये है कि क्या बांग्लादेश फिर से पाकिस्तान बनने की राह पर है.. बांग्लादेश में कट्टरपंथी ताकतों की एटमी ख्वाहिशों की विश्लेषण करती ये चौंकाने वाली रिपोर्ट देखिए।