Paper Leak Law: कौन है वो मंत्री जी जिसके नाम पर पटना में बुक हुआ था गेस्ट हाउस?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPaper Leak Law: कौन है वो मंत्री जी जिसके नाम पर पटना में बुक हुआ था गेस्ट हाउस? ABP News: नीट पेपर लीक कांड में वैसे तो 22 साल का अनुराग यादव लीक पेपर के जरिए एग्जाम देने वाला अभ्यर्थी है... लेकिन उसके नाम पर बिहार की राजनीति में उबाल आया हुआ है। ये उबाल क्यों आया है वो भी समझाते हैं.. NEET-UG पेपर लीक की जांच अभी जारी है. परीक्षा को लेकर अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी का स्वीकार सामने आया था. पुलिस की पूछताछ में अनुराग ने इस बात को स्वीकार किया है कि उसे परीक्षा के पहले एक प्रश्न पत्र दिया गया था. जो असली क्वेश्चन पेपर से बिल्कुल मेल खाता था. और अब मामले की गिरफ्तार में किए गए चार अभ्यर्थियों के स्कोरकार्ड सामने आए हैं.आपको बात दे की इसमें अनुराग भी शामिल है. और अनुराग ने परीक्षा में 720 में से 185 नंबर हासिल किए हैं. ये तब है, जब कहा जा रहा है कि इन अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले ही पेपर मिल गया था.