Para Olympic 2024: सेमीफइनल में क्यूबा की रेसलर को हराकर, विनेश फोघाट ने फाइनल में जग बनाई !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विनेश फोगाट ओलंपिक के इतिहास में रेसलिंग फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने 50 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल की ओर कदम बढ़ाया। यह उपलब्धि और भी खास है क्योंकि एक साल पहले वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही थी।6 अगस्त 2024 को भारत के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा। इस दिन, विनेश फोगाट ने तीन कठिन मैचों में जीत हासिल कर देशवासियों की उम्मीदों को साकार किया। उनकी यह उपलब्धि न केवल भारतीय खेल जगत में बल्कि पूरे देश में एक प्रेरणास्त्रोत बन गई है। यह बात भी उल्लेखनीय है कि एक साल पहले तक, विनेश फोगाट अपने कदम ठीक से नहीं रख पा रही थीं, और आज वह ओलंपिक फाइनल में पहुंच गई हैं।