Paris Olympics 2024: प्रतिस्पर्धा से परे नीरज और नदीम दिल के खरे !
पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम को गोल्ड मेडल मिला है, जबकि भारतीय चैंपियन नीरज चोपड़ा को इस बार सिल्वर में ही संतोष करना पड़ा. अरशद को मिले गोल्ड पर पाकिस्तानी अब फूले नहीं समा रहे हैं. पाकिस्तानियों का मानना है कि एक लंबे अरसे के बाद पाकिस्तान के हिस्से में खुशी आई है. पाकिस्तानी शख्स ने कहा, जहां पाकिस्तान के लोग महंगाई और बिजली के बिल से परेशान हैं, उस बीच पेरिस से आई खुशी बहुत बड़ी है. पाकिस्तान के प्रसिद्ध यूट्यूबर सोहैब चौधरी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को गोल्ड मिलने पर पाकिस्तान के लोगों से बात की है. सोहैब चौधरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 32 साल बाद पाकिस्तान के हिस्से में इस तरह की जीत आई है. सोहैब ने कहा कि पिछली बार टोक्यो ओलंपिंक में नीरज चोपड़ा को जहां, गोल्ड मिला था. अबकी बार पेरिस में पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद को गोल्ड मिल रहा है.