Paris Olympics 2024: 50 Metre Rifle Three Position में भारत को पहली बार मिला मेडल | Swapnil Kusale | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSwapnil Kusale Wins Bronze: पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल मिल गया है. भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इससे पहले मनु भाकर ने मेडल जीता था. साथ ही मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारत ने तीसरा मेडल अपने नाम किया. बहरहाल, स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया. इस भारतीय शूटर ने 451.4 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.अब तक भारत के तीनों मेडल शूटिंग इवेंट में आए हैं. चीन के लियू युकुन ने गोल्ड मेडल जीता. जबकि यूक्रेन के कुलिश सेरही ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. हालांकि, स्वप्निल कुसाले के लिए मेडल जीतना आसान नहीं रहा. नीलिंग और प्रोन सीरीज के बाद स्वप्निल कुसाले 310.1 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर थे, लेकिन इसके बाद स्टैंडिंग सीरीज के बाद शानदार वापसी का नजारा पेश किया.