Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने किया कमाल, सेमीफाइनल में पहुंच मेडल की उम्मीद बढ़ाई | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेरिस ओलंपिक से भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. भारतीय हॉकी टीम ने क्वॉटरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को हरा दिया है. इस तरह भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है. अब भारतीय टीम सेमीफाइनल 6 अगस्त को खेलेगी. भारत के सामने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना या जर्मनी की टीम होगी. बहरहाल, भारत-ग्रेट ब्रिटेन मैच की बात करें तो टीम इंडिया तकरीबन 43 मिनटों तक 1 खिलाड़ी की कमी के साथ खेली, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ियों को छकाते रहे. भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना स्टैंड में बैठे ब्रिटिश फैंस भी करते रहे. दरअसल, भारत के लिए ग्रेट ब्रिटेन को हराना आसान नहीं रहा. भारत आधे से ज्यादा मैच अपने मुख्य डिफेंडर अमित रोहिदास के बिना खेला. दोनों टीमें निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर थी, इसके बाद भारतीय दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपना पूरा अनुभव झोकते हुए शूट आउट में हिंदुस्तानियों की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया.