Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में जीता 2 मेडल | ABP NEWS
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया है. इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इस बार मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इस इवेंट में मनु के साथ उनकी टीम में सरबजोत सिंह शामिल थे. इसके साथ ही वो एक ही ओलंपिक में दो मेडल अपने नाम करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं. इस बीच चलिए जानते हैं कि ऐसा पहली बार किसने किया था10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुन भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी का मुकाबला कोरिया की वोन्हो और ओह ये जिन की जोड़ी से था. मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने 16-10 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की. कोरियाई जोड़ी में मौजूद ओ ये जिन वही शूटर हैं, जिन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्ट के सिंगल इवेंट में गोल्ड मेडल पर कब्ज़ा किया था..