Parliament Clash: Priyanka के नेतृत्व में लोग हमारी महिला सांसदों पर हमले की दृष्टि से आए-Banti Sahu
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppParliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार (20 दिसंबर 2024) को भी बाबासाहेब अंबेडकर के मुद्दे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस में बवाल शुरू हो गया, जिससे बाद लोकसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. संसद के मकर द्वार पर धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है. इस बीच वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर सदन में चर्चा से भागने का आरोप लगाया. फालतू एफआईआर लगा रहे- प्रियंका गांधी बीजेपी ने गुरुवार (19 दिसंबर 2024) को राहुल गांधी पर उनके दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का देने का आरोप लगाया. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने एनडीए के कई नेताओं के साथ संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते. मैं उनकी बहन हूं... मैं उन्हें इतने सालों से जानती है, वो ऐसा कर ही नहीं सकते." उन्होंने कहा, "देश राहुल गांधी का व्यवहार जानता है. कितने डेस्परेट हो हो गए हैं ये लोग कि इस तरह की फालतू एफआईआर लगा रहे हैं. देश आंबेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा."