Parliament Session 2024:'अन्नदाता को कुछ नहीं मिला', संसद में Rahul Gandhi ने उठाया बजट का मुद्दा |
ABP News: राहुल गांधी ने कहा कि मैं खुद से ये सवाल पूछ रहा था कि आखिर ये डर इतनी तेजी से क्यों फैल रहा है. बीजेपी में मेरे दोस्त, मंत्री, किसान, कार्यकर्ता और युवा डरे हुए हैं. इसके बारे में मैंने काफी ज्यादा सोचा. हजारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को छह लोगों ने चक्रव्यूह में मारा था. चक्रव्यूह के अंदर डर होता है, हिंसा होती है और अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर छह लोगों ने मारा. राहुल ने कहा कि मुझे रिसर्च करने पर पता चला कि चक्रव्यूह का दूसरा नाम होता है पद्मव्यूह, जो कमल के आकार का होता है. चक्रव्यूह कमल के फूल के आकार का होता है. 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है, जिसका चिन्ह प्रधानमंत्री मोदी अपनी छाती पर लगाकर चलते हैं. जिस तरह से अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाया गया था, वैसा ही हिंदुस्तान के साथ किया जा रहा है. युवाओं, किसान, माता-बहनों के साथ किया जा रहा है.