Parliament Session: BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और कंचना यादव के बीच तीखी बहस | ABP News | Breaking
आज लोकसभा में राहुल गांधी आए तो थे संविधान पर चर्चा करने के लिए...लेकिन संविधान पर चर्चा से ज्यादा उनके शब्दों का खर्चा... सरकार को घेरने में हुआ...राहुल गांधी के जुबानी हमले की शुरुआत इंडिया गठबंधन के संविधान वर्सेज सावरकर के मनुस्मृति वाले बयान से हुई...इस चर्चा के सहारे राहुल ने सीधे बीजेपी की विचारधारा को घेरा उसके बाद राहुल गांधी ने एकलव्य और द्रोणाचार्य के सहारे मोदी सरकार पर देश की जनता से लेकर संविधान पर हमले के आरोप लगाए...इसमें उन्होंने देश की जनता को एकलव्य बताया और सरकार को द्रोणाचार्य... राहुल गांधी के सरकार पर इन भारी भरकम प्रहारों के बीच... स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को ये याद दिलाने की कोशिश की..कि उन्हें संविधान पर चर्चा के लिए समय दिया गया है...लेकिन राहुल गांधी नहीं रुके....उनका अगला निशाना हाथरस से लेकर संभल था...जिसमें उन्होंने संविधान के सहारे दोनों मुद्दों पर फिर सरकार को घेरने की कोशिश की...