Parliament Session: संभल और अदाणी के मुद्दे पर एक बार फिर संसद में विपक्ष का हंगामा | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. आज से सदन की कार्रवाई सामान्य रूप से चलेगी. लोकसभा और राज्यसभा में पांचवें दिन भी विपक्ष ने अडानी और संभल मुद्दे को लेकर हंगामा किया था. इसके बाद संसद को स्थगित कर दिया गया था. लोकसभा स्पीकर ने इसके बाद पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग में तय हुआ था कि 3 दिसंबर (मंगलवार) से दोनों सदन की कार्रवाई ठीक तरह से होगी. विपक्ष के नेताओं ने कुछ मांग रखी थी, जिन्हें मान लिया गया था.सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले INDIA गठबंधन सुबह 10 बजे मीटिंग करेगा. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में होगी. सोमवार को भी INDIA ब्लॉक के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ मीटिंग की थी. इसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल आए थे. हालांकि इस मीटिंग में TMC सांसद नहीं आए थे.