Parliament Session: Rahul Gandhi के आरोपों पर PM Modi का करारा प्रहार | Congress Vs BJP | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Dec 2024 11:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, "मैं संविधान के कारण यहां पहुंचा. संविधान के कारण ही मेरे जैसे लोग पीएम बन सके." उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला हुआ. पीएम मोदी ने कहा, "कुछ लोगों ने विफलताओं का दुख प्रकट किया. मैं देश की जनता को नमन करता हूं कि वे पूरी ताकत के साथ देश की संविधान के साथ खड़े हैं. कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ 55 साल एक ही परिवार ने राज किया." पीएम मोदी ने कहा, "जब हम ये संविधान के 75 वर्ष मना रहे हैं, तो ये अच्छा संयोग है कि भारत के राष्ट्रपति के पद पर एक आदिवासी महिला विराजमान है. यही नहीं, हमारे सदन में भी महिला सांसदों की संख्या लगातार बढ़ रही है."