Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Session: NEET के मुद्दे पर बवाल या राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा, क्या होगा आज?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे हफ्ते में एनडीए सरकार और विपक्ष के बीच बहस और तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है. आज सोमवार, 1 जुलाई को दोनों सदनों की बैठक फिर से शुरू होने वाली है. इसमें नीट पेपर लीक विवाद से लेकर अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर करेंगे, जिसके बाद पहली बार नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बनीं बांसुरी स्वराज बहस करेंगी. वहीं, लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के लिए 16 घंटे आवंटित किए हैं, जो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगा. जबकि, राज्यसभा सदन में बहस के लिए 21 घंटे आवंटित किए गए हैं और जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार को जवाब देने की संभावना है.