Parliament Session: 'माता नहीं आपकी बेटी हैं', सदन के बीच Kharge को समझाने लगे Jagdeep Dhankar | ABPNEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है. विपक्षी सांसदों ने बजट को भेदभावपूर्ण बताते हुए नारेबाजी की| लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सख्त लहजे में चेतावनी तक देनी पड़ी है.लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों द्वारा काफी ज्यादा हंगामा देखने को मिला है। उन्होंने बजट को भेदभावपूर्ण बताया और सरकार को नारेबाजी का आरोप लगाया। इसके साथ परिणामस्वरूप, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को स्पष्ट लहजे में विपक्षी सांसदों को चेतावनी देनी पड़ी। उन्होंने विपक्षी सांसदों को संसदीय नैतिकता और विनम्रता के प्रति सावधान करते हुए उनके व्यवहार को संयमित करने का निर्देश दिया।विपक्षी सांसदों ने अपनी आपत्तियांप्रकट कीं और बजट के अनेक पहलुओं पर सरकार के निर्णयों के खिलाफ उच्च स्वर में आलोचना की। उन्होंने अपने नेताओं के द्वारा दिए गए भाषणों में बजट को 'अन्यायपूर्ण' बताया और सरकार को भेदभाव बरतने के आरोपों से गुराह किया। यह घटनाक्रम न केवल संसदीय विचार-विमर्श में गहराई लाया, बल्कि लोकतंत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति भी सवाल उठाया।