Parliament Session Updates: महिला नेतृत्व के विकास की दिशा में उठाए गए कदम- PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भी विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए. जब पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे थे तो विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की. विपक्षी सांसदों का कहना है कि विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति नहीं दी गई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे संसदीय लोकतांत्रिक यात्रा में बहुत दशकों बाद देश की जनता ने एक सरकार को तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देशवासियों की विवेक-बुद्धि पर गर्व होता है, क्योंकि उन्होंने प्रोपेगैंडा को परास्त किया है. देश की जनता ने परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी है. जनता ने भरोसे की राजनीति को मुहर लगाई है.साथ ही राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत ने महिला नेतृत्व वाले विकास की दिशा में निर्णायक कदम उठाए हैं और आज हम उसके परिणाम मिल रहे हैं. हमने महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और कल्याण के क्षेत्र में भी काम किया है.