Parliament Session: Jaya Bachchan को लेकर बढ़ा हंगामा, विपक्ष ला सकता है महाभियोग प्रस्ताव | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: राज्यसभा (Rajya Sabha) में प्रश्नकाल (Question Hour) के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने प्रश्न पूछने के लिए सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) का नाम लिया. अपने नाम के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम जुड़ने से जया बच्चन एक बार फिर भड़क गयीं. इस दौरान सभापति धनखड़ और जया बच्चन के बीच नोक-झोंक देखने को मिली. जया ने यहां तक कह दिया कि मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आपकी जो टोन है, वो मुझे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है. सभापति ने जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाया था, जिस पर राज्यसभा सांसद कई बार आपत्ति जता चुकी हैं. जब राज्यसभा में जया बच्चन के बोलने की बारी तो आई सभापति ने उनका नाम पुकारा. इस पर जया बच्चन ने कहा, "मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं और एक्सप्रेशन (भाव) समझती हूं.