Parliament Special Session: 26 जून को हो सकता है लोकसभा अध्यक्ष पद का चुनाव- सूत्र
दरअसल, इससे पहले नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी के साथ 70 से ज्यादा मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली, प्रधानमंत्री ने सोमवार (10 जून, 2024) को नवनियुक्त मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसमें राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री, अमित शाह को गृह मंत्री, निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्री और एस जयशंकर को विदेश मंत्री के पद पर बरकरार रखा है. संसद का विशेष सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक हो सकता है. एबीपी न्यूज़ को सूत्रों ने बताया कि 18वीं लोकसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसद 24 और 25 जून को शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा लोकसभा स्पीकर का चुनाव 26 जून को होने की संभावना है. केंद्र सरकार की तरफ से पहले लोकसभा के अध्यक्ष के पद के लिए एक सांसद का नाम प्रस्तावित किया जाएगा. सरकार के प्रस्ताव को अगर विपक्ष सर्वसम्मति से स्वीकार कर लेता है तो चुनाव नहीं होंगे. ऐसा नहीं होता है तो विपक्ष भी अपनी ओर से एक उम्मीदवार खड़ा कर सकता है.