Parliament Stampede : संसद में धक्का-मुक्की केस से आई बड़ी खबर | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंसद के मकर द्वार के पास धक्का-मुक्की को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली पुलिस अब इस मामले में अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए संसद परिसर की सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करेगी. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से इसको लेकर इजाजत मांगी है.दिल्ली पुलिस घटना स्थल पर सीन भी रीक्रिएट कर सकती है. इसके अलावा जांच में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को पुलिस नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस घायल सांसदों का बयान लेने और फुटेज मिलने के बाद घटनास्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट कर सकती है. राहुल गांधी पर क्यों हुई है एफआईआरबता दें कि 19 दिसंबर 2024 को संसद में विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की हुई थी. इसमें बीजेपी के दो सांसद (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) गिरकर चोटिल हो गए थे. इसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था