Parliament Winter Session : संविधान पर संसद में Silence प्लीज! संविधान पर सुविधा वाली सियासत?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछोटे-मोटे शोर को इग्नोर कर दिया जाए तो संविधान पर चर्चा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा...हर किसी को अच्छे ढंग से अपनी बात रखने का मौका मिला...दूसरी तरफ राज्यसभा में कुछ नहीं बदला...हर दिन की तरह आज भी अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर सदन में हंगामा हुआ...सभापति जगदीप धनखड़ और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस हुई...राज्यसभा की ये लड़ाई अब किसान और मजदूर तक जा पहुंची है...जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं...किसी से झुकता नहीं हूं...मैंने बहुत बर्दाश्त किया... मैंने सभी की इज्जत की...जवाब में मल्लिकार्जुन खरगे बोले कि आपने संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं... हम आपकी तारीफ करने यहां पर नहीं आए...आप नियम के हिसाब से सदन को चलाएं...अगर आप किसान के बेटे हैं तो हम भी किसान और मजदूर के बेटे हैं...