Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र पर केंद्रीय मंत्री Kiran Rijju ने कही ये बात
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से वॉकआउट किया. हालांकि अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया. इस दौरान लगातार नारेबाजी कर रहे कुछ विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से वॉकआउट करने का फैसला किया. गौरतलब है कि सरकार और विपक्ष के बीच दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा कराने पर आम सहमति बन गई थी. राज्यसभा में आज सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें नियम 267 के तहत 42 नोटिस मिले हैं और वे AAP सांसद राघव चड्ढा द्वारा नियम 267 के तहत अपना नोटिस सार्वजनिक डोमेन में डालने की निंदा की. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या राघव चड्ढा ने कभी नियम पढ़े हैं. नोटिस को सार्वजनिक डोमेन में डालना प्रावधानों के प्रति 100% अवहेलना है. उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मसला है. उन्होंने कहा, "मैं नेताओं के साथ उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा करूंगा, क्योंकि इस समय यह नियंत्रण से बाहर हो रहा है."