17-18 सितंबर को लगेगा आंशिक चंद्र ग्रहण..एशिया के कई हिस्सों में दिखेगा असर | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
02 Sep 2024 09:05 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App17-18 सितंबर को आंशिक चंद्र ग्रहण लगेगा... चंद्र ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिंक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक, अंटार्कटिका और एशिया के कुछ हिस्सें में दिखेगा...कुर्दिश एस्ट्रोफोटोग्राफर दरिया कावा मिर्जा ने चांद की शानदार तस्वीरें खींची हैं... तस्वीर में चांद की सतह के हर डीटेल को देखा जा सकता है...दावा किया जा रहा है कि दरिया कावा की तस्वीरें चांद की अब तक सबसे साफ तस्वीरे हैं..90 दिन से स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को स्टारलाइनर के बाहर से अजीब आवाजें आ रही हैं...आवाजें सबमरीन के सोनार की तरह की हैं...दावा किया गया है कि ये आवाजें स्टारलाइनर के एक खास हिस्से में ही सुनी जा सकती है