Prajwal Revanna karnataka tape case : प्रज्जवल को भारत लाने में फंसा पासपोर्ट का पेंच
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहला अपडेट ये है कि दिल्ली में विदेश मंत्रालय के पास कर्नाटक से एक रिक्वेस्ट आयी है। जिसमें मांग की गयी है कि कर्नाटक टेप स्कैंडल के मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया जाए। ये रिक्वेस्ट केस की जांच करने वाली SIT ने की है।दूसरा अपडेट ये है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है। मांग की है कि कर्नाटक टेप स्कैंडल के मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रदद् किया जाए।उसको देश वापस लाया जाए और तीसरा अपडेट ये है कि मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल के दादा पूर्व पीएम एच डी देवेगौड़ा ने ओपन लेटर लिखा है।प्रज्ज्वल को देश लौटने और कानून का सामना करने के लिए कहा है। देवेगौड़ा ने पोते प्रज्ज्वल से ये भी कहा कि वो उनके धैर्य की परीक्षा न लें. कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ 28 अप्रैल को दर्ज बलात्कार के मामले में वारंट जारी किया था।